How to get popads approval instantly
पिछले पोस्ट में आप फ्री में blogger website कैसे बना सकते है यह बताया था साथी ही आपके वेबसाइट के लिए 1 दिन में adsense approval कैसे ले सकते है बताया है।
बहुत से ऐसे लोग है जो बहुत बार adsense के लिए अप्लाई कर चुके है लेकिन अभी तक उन्हें adsense का approval नही मिला या फिर ऐसे लोग जो अपनी music वेबसाइट बनाना चाहते हैं। उन सभी के लिए popads एक बहुत बढ़िया वेबसाइट है। अभी बात आती है की हम इस ads को अपने वेबसाइट में कैसे लगाए इस के लिए नीचे आपको कुछ स्टेप दिए है उन्हें आपको फ़ॉलो करना है
1 इसके लिए आपके पास एक कस्टम डोमेन होना अनिवार्य है ।
2 अभी आपको popads.net पर जाना है । आपको sign up करना है।
3 sign up करने की प्रोसेस बिल्कुल सरल है बस आपको अपना ईमेलआयडी देना है।
4 आपके सामने add new website का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करना है।
5 आपके वेबसाइट का लिंक वहां दिए गए लिंक के जगह में टाइप करना है।
6 आपको popads से तरफ से code प्राप्त होगा उस कोड को कॉपी करना है।
7 कॉपी किये कॉड को ब्लॉगर में थीम के ऑप्शन में जाकर एडिट थीम पर क्लिक करना है।
8 कॉपी किये कोड को <head> टैग के बिल्कुल नीच पेस्ट करना है।
9 अभी आपको 24 घण्टे इंतज़ार करना है । आपको popads से एक ईमेल आएगा जिसमे आपकी वेबसाइट approve हुई है या नही बताया होगा।
इस प्रकर सिर्फ एक बार कोड अपने वेबसाइट में पेस्ट कर लाइफ टाइम आप आपके वेबसाइट में popads के ads लगा सकते हो।
अभी अगर आप जानना चाहते है कि आप adsense का approval कैसे ले तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते है।
Comments
Post a Comment