How to apply for pan card online
दोस्तो आज हम बताएंगे कि आप किस प्रकार घर बैठे सिर्फ 106 रुपये में pan card बना सकते है।
Pan card बहुत जरूरी डॉक्यूमेंट है जो आपको सभी जगह पर मदत करता है। बहुत से लोग किसी ई-सेवा में जाकर 250-300 रुपये दे आते है बल्कि वह खुद घर बैठे pan card के अप्लाई कर सकते है।
नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करोगे तो आप भी आसानीसे pan card के apply कर सकते हो।
स्टेप १ :-
आपको nsdl या uti pan कार्ड गूगल में सर्च करना है। उसके बाद आपको सामने दिखने वाली किसी एक वेबसाइट पर जाना है।
स्टेप २ :-
अभी आपको चुनना है कि आप किस प्रकार अपने pan card को verify करना चाहते हो। ई केवायसी को अगर आप चुनते है तो आपके pan card में आधार कार्ड का फोटो आएगा इस बात का ध्यान रखे। अगर आप चाहते है कि pan card में आपका नया फ़ोटो आये तो आपको upload document सेलेक्ट करना है। आपको पैन कार्ड किस रूप में चाहिए सिर्फ डिजिटल या डिजिटल ओर फिजिकल दोनों वह चुनना है। उसके बाद आपकी बेसिक डिटेल्स भरनी है।
आपको आपना एक्टिव मोबाइल नंबर देना है जिस पर otp आएगा साथ ही एक्टिव ईमेल आयडी देनी है जिस पर आपका डिजिटल पैन कार्ड आएगा।
उसके बाद आपके पास एक टोकन दिया जाएगा उसे अभी आपको कही नोट कर लेना है।
स्टेप ३ :-
अभी आपको सीधा रेडिरेक्ट किया जाएगा । अभी आपको वहां पर
अपना आधार कार्ड के लास्ट के 4-6 अंक दर्ज करने है।
आपका नाम डालना है
आपका आधार कार्ड में जो नाम है वही एक बार फिर से नीचे डालना है।
आपके पिताजी के पिता का नाम डालना है।
आपको आपका सही पता डालना है जिससे pan kard आपके घर पहुच जाए।
आपको सभी डॉक्यूमेंट यानी आधार कार्ड , आपकी फ़ोटो और एक खाली पेपर पर आपकी सिग्नचर उपलोड करना हैं।
अभी आपको सभी डिटेल्स चेक करने हैं। डिटेल्स सही है तो आपको सबमिट या फिर next के बटन पर क्लिक करना हैं
अभी आपके सामने दिखाया जाएगा कि आप फिर एक बार देख ले अपने डालें हुए सभी डिटेल्स सही है या नही अगर सही है तो submit पर क्लिक करना है।
स्टेप ४:-
आखरी स्टेप है अभी आपको payment करना है आप उसके लिए net banking, paytm, upi, debit card, यूज़ कर सकते हो।
दोस्तो इसके बाद आपको बस कुछ नही करना आपके सामने आएगा आधार कार्ड को वेरीफाई करने के लिए आपको उसपर क्लिक करना है आधार कार्ड के साथ जो भी नंबर लिंक होगा उस नंबर पर एक ओटीपी आएगा और आपका पैन कार्ड सक्सेस फुल्ली अप्लाई हो जाएगा।
अगर आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक नही तो भी आप pan card के लिये आवेदन कर सकते है। अगली पोस्ट में हम उसके बारे में पढ़ेंगे।
Comments
Post a Comment